समाजवादी पार्टी विधायक इकराम कुरैशी के नेतृत्व में मुरादाबाद में धरना प्रदर्शन

Update: 2018-01-27 07:08 GMT
मुरादाबाद : प्रदेश में बढ़ती अराजकता तथा किसानों के साथ कर्ज माफी के नाम पर की गई धोखाधड़ी, प्रदेश में ध्वस्त होती कानून व्यवस्था, फैलता हुआ जंगल राज, खुलेआम हो रहे बालू के खनन आदि समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में आज 27 जनवरी को पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।.

समाजवादी पार्टी से मुरादाबाद से विधायक इकराम कुरैशी के नेतृत्व में मुरादाबाद में धरना दिया जा रहा है इकराम कुरैशी ने बोला ..अराजकता तथा किसानों के साथ कर्जमाफी के नाम पर की गई धोखाधड़ी, बढ़ती कीमतें, प्रदेश में ध्वस्त होती कानून व्यवस्था, पूरे प्रदेश में फैलता हुआ जंगल राज, बालू की बढ़ती कीमतें, खुलेआम हो रहा खनन तथा आलू उत्पादक किसानों की दुर्दशा देखि नहीं जा रही अब । 

सरकार से देश में सीमा पर लडऩे वाले सैनिक तथा खेत में काम करने वाले किसान से लेकर मजदूर, छात्र, व्यापारी सभी दुखी एवं निराश है। वहीं पर सत्तारूढ़ दल विधायक व नेता अवैध खनन करा कर दिन-रात काली कमाई में जुटे हैं। इकराम कुरैशी ने सरकार को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द सुधार करने की सलाह दी। अन्यथा और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई। धरने में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar News