आगरा पुलिस ने शनिवार को छात्रा से छेड़खानी करने वाले टीचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी टीचर पेपर लीक करा कर सवाल बताने का झांसा दे कर छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर रहा था. फिलहाल पुलिस की टीम टीचर से पूछताछ कर रही हैं. बताया जा रहा है कि टीचर पर पहले भी कई छात्रों से छेड़खानी का आरोप लग चुका है.
पूरा मामला थाना रकाबगंज क्षेत्र के मोहनपुरा का है. जहां पर दीन दयाल नाम का एक टीचर लड़कियों को ट्यूशन पढाता हैं. टीचर दीनदयाल ने एक 11वीं की छात्रा को झांसा दिया कि वह कॉलेज से पेपर लीक करके पूरा पेपर दे देगा. वहीं ये टीचर लड़कियों को झांसा देकर अश्लील हरकत करता था.
जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसने परीक्षा के दौरान फेल करने की धमकी देने लगा. इसी बीच छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की है. वहीं परिजनों छात्रा को लेकर थाने पहुंचे जहां उसने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया.