गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में कई जगह कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी कड़ी में अलीगढ़ में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री संदीप सिंह की ज़ुबान फिसल गई. वहीं कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए मंत्री ने 69वां गणतंत्र दिवस की जगह 59वां गणतंत्र दिवस बोल दिया. संदीप सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि संदीप सिंह योगी सरकार में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री हैं. संदीप पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के पोते हैं. यूपी सरकार के राज्य मंत्री संदीप सिंह पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर बोलते समय जो संख्या बोली उस पर लोगों का ध्यान चला गया. 69वां गणतंत्र दिवस को वे 59वां गणतंत्र दिवस बोल गये.
गौरतलब है कि देशभर में कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस मनाया गया है. जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं के चलते इस यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया था. गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. वहीं संवेदनशील क्षेत्रों सहित चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. संदिग्ध गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.