गोण्डा से तीन संदिग्ध गिरफ्तार, शाहजहांपुर-एटा में छापेमारी

Update: 2018-01-25 15:51 GMT
चिनहट फिर काकोरी और अब मलिहाबाद में डकैती के बाद हरकत में आई पुलिस ने बुधवार को गैर जनपदों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। गोण्डा पहुंची पुलिस टीम ने बभनान शुगर मिल के पीछे झुग्गी-झोपड़ी में दबिश देकर तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों की मानें तो ये तीनों लोग चोरी, लूट व डकैती जैसी घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। इनका सम्बंध घूमन्तु गिरोह से है। जांच में पता चला है कि काकोरी और मलिहाबाद में डकैती के दिन इन लोगों की लोकेशन लखनऊ में थी। पुलिस इनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है।
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि डकैतों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों का नेतृत्व सीओ रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। बुधवार को पुलिस की तीन टीमों ने बाराबंकी के देवां और रामनगर, फैजाबाद के रुदौली और गोण्डा के बभनान इलाके में छापेमारी की। इस दौरान सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा की अगुवाई में पुलिस ने बभनान शुगर मिल के पीछे बनी बस्ती से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बस्ती में बनी झुग्गियों में तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा। टीम में इंस्पेक्टर चिनहट रवीन्द्र नाथ राय और साइबर क्राइम सेल में तैनात पुलिस कर्मी भी शामिल थे। पुलिस तीनों संदिग्धों को पूछताछ के लिए लखनऊ लाई है।
मुखबिरों को किया अलर्ट
इसके अलावा शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, हरदोई व उन्नाव गई पुलिस टीमों ने कई अपराधियों के घर पर दबिश दी। सभी अपने-अपने ठिकानों से फरार थे। पुलिस ने वहां मुखबिरों को अलर्ट कर दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस समय राजधानी के चार थानेदार फोर्स के साथ गैर जनपदों की खाक छान रहे हैं। 

Similar News