स्कूली वैन में बस ने मारी टक्कर, छह बच्चे घायल

Update: 2018-01-24 12:30 GMT
इटावा औरैया : बच्चों को स्कूल लेकर जा रही स्कूली वैन में सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी, जिससे छह बच्चे घायल हो गए। ऊसराहार थाना क्षेत्र के भरथना-ऊसराहार रोड पर नगला चंद के पास बुधवार की सुबह एक स्कूल की वैन में सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी, जिससे स्कूली वैन क्षतिग्रस्त हो गई। वैन में सवार एक दर्जन बच्चों में लगभग 6 बच्चे घायल हो गए।
बुधवार की सुबह ऊसराहार से भरथना स्कूल जाने के लिए स्कूल वैन में लगभग 12 बच्चे सवार हुए। गाड़ी जैसे ही समथर बम्बा के पास नगला चंद पहुंची उसी समय कोहरे में सामने से आ रही है एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। इससे गाड़ी में सवार ऊसराहार के छात्र आर्यन गुप्ता कक्षा 6, कशिश कक्षा 4, अंशुल कक्षा 5, यूकेजी का छात्र अनूप सहित 6 बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर ऊसराहार कस्बे में हड़कंप मच गया और बच्चों के अभिभावक घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर स्कूल के प्रबंध तंत्र के लोग भी मौके पर पहुंच गए और घायल छात्रों को अस्पताल ले गए। मौके पर पहुंची ऊसराहार पुलिस प्राइवेट बस को भी ऊसराहार थाने ले आई।

Similar News