लखनऊ - समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था पर फिर सवाल उठाए और कहा कि जब प्रदेश की राजधानी में असुरक्षा और आतंक का माहौल है तो पूरे प्रदेश के हालात आसानी से समझे जा सकते हैं। लखनऊ में कटौली और बनियाखेड़ा डकैती के बाद सरांव में डकैती से साफ है कि अपराधियों को सरकार और पुलिस का खौफ नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 10 महीने की भाजपा सरकार में आम जनता दहशत का शिकार हो गई है। लचर शासन से पुलिस प्रशासन की उदासीनता जग जाहिर हो गयी हैं। सूबे के मुखिया न तो पीडि़तों की सुध ले रहे हैं और न ही कानून का राज कायम करने में सफल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री सिर्फ इनकाउंटर को समाधान मानते हैं जबकि अपराधी खुलेआम सरकार को चुनौती देते नजऱ आ रहे हैं। प्रदेश में गुंडाराज और अराजकता के इस माहौल में निवेशक भला प्रदेश में कैसे आएंगे।