लखनऊ - सूबे की राजधानी लखनऊ में चार दिन में डकैती की तीन डकैती की घटनाओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पारा बेहद चढ़ा है। लखनऊ में लगातार बढ़ते अपराध से नाराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यहां के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के पेंच कसे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की राधानी लखनऊ में डकैती व हत्या की ताबड़तोड़ वारदात पर बेहद गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने आज ही सूबे के पुलिस के बड़े अधिकारियों को तलब किया। इनके साथ ही प्रमुख सचिव गृह के साथ गृह विभाग के भी अधिकारी सीएम योगी की क्लास में हैं। उन्होंने अपने कार्यालय लाल बहादुर शास्त्री भवन में पुलिस विभाग के सभी बड़े अफसरों को तलब किया और उनकी क्लास लगाई। सीएम ने लखनऊ में अचानक बढ़ी डकैती की वारदातों के बाद इन अधिकारियों को तलब किया गया था। इस बैठक में एसपी, एसएसपी, एसटीएफ, एडीजी क्राइम, एडीजी डायल 100 के साथ आईजी लॉ एंड आर्डर समेत कई अधिकारियों के पेंच कसे गए। इस दौरान एडीजी लखनऊ जोन, एडीजी लॉ एंड आर्डर और आईजी लखनऊ भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस बैठक के बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने बताया कि सीएम ने सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। जिस पर जल्द ही करवाई की जाएगी।
लखनऊ में चार दिनों में हत्या के साथ डकैती की तीन वारदातें हुईं हैं। इन सभी वारदातों के बाद लखनऊ पुलिस की किरकिरी हो रही है। कल तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ को चंबल तक कह दिया था। तीन में से अभी तक पुलिस ने एक घटना भी खुलासा नहीं किया है। काकोरी और चिनहट के बाद मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सरावां गांव में कल देर रात डकैतों ने पूर्व प्रधान के घर में जमकर लूटपाट की।