रायबरेली- शोहदों से तंग दो बहनों ने जब पीएम और सीएम से कार्रवाई की मांग की तो मंगलवार को सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन पीड़ितों से मिलने रायबरेली पहुंचे। तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे सुनील सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस दौरान एमएलसी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा दे रही है लेकिन इसकी धज्जियां उड़ रही हैं। अपराधी बेटियों पर जुर्म ढाल रहे हैं, ये सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि अपराधी बचने के लिए राजभवन का सहारा ले रहे हैं। पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि सपा इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी। हम जल्द ही पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे।
मालूम हो कि शोहदों के आतंक और पुलिस के कार्रवाई न करने से दो बहनें इतना आजिज आ गईं हैं कि कॉलेज जाना ही छोड़ दिया है। आरोपियों की धमकी से परेशान दोनों बहनों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी।
केस वापस लेने के लिए धमका रहे आरोपी
रायबरेली की एक युवती बाराबंकी के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। 23 मार्च, 2017 को उसके पिता ने बाराबंकी कोतवाली में कॉलेज के ही छात्र दिव्य पांडेय व उसके दोस्त अंकित पर रेप का केस दर्ज कराया था। तभी से आरोपी केस वापस लेने के लिए धमका रहे थे।
युवती ने केस वापस नहीं लिया तो आरोपियों ने उसकी छोटी बहन की फेक आईडी बनाकर अश्लील और अभद्र पोस्ट डाल दी। इससे तंग आकर दोनों बहनों ने स्कूल जाना छोड़ दिया। परिवारीजनों ने बताया कि मामले की एफआईआर रायबरेली में 10 नवंबर 2017 को दर्ज करवाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।