यूपी के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह का कहना है कि प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए एनकाउंटर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने बचाव में फायरिंग करती रहेगी।
पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो : डीजीपी श्री सिंह मंगलवार को अपना कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कमजोरों और महिलाओं में सुरक्षा का भरोसा और मजबूती से पैदा करना पुलिस का मकसद है। मेरा मानना है कि प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे : फिल्म पद्मावत मामले में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। हिंसा करने वालों पर सही समय पर सही कार्रवाई की जाएगी।