सीतापुर में 11 साल के बच्चे को नोचकर खा गए आदमखोर कुत्ते

Update: 2018-01-23 05:52 GMT
सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने आदमखोर कुत्तों के झुंड 11 साल के एक बच्चे को नोचकर खा गए। बच्चा खेतों की तरफ गया था, इसी बीच कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया।
घटना से पूरे गांव में दहशत है। लोगों ने बच्चों पर घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी है। वहीं, एसडीएम किंसुक श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र के लेखपाल को आवारा कुत्तों को बंद करने का निर्देश दिया है।
गुरपलिया गांव के मोबीन का बेटा रहीम (11) रविवार शाम गांव के बाहर तालाब के पास लकड़ियां बीनने निकला था। तभी वहां कुत्तों का झुंड पहुंचा और उस पर हमला बोल दिया। उसका पेट फाड़ दिया और कई अंगों को खा गए।
रहीम की चीखपुकार सुनकर गांव का खलील पहुंचा और कुत्तों को भगाने की कोशिश की। इस पर कुत्ते खलील पर भी झपट पड़े। उसने भागकर जान बचाई और शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। लाठी-डंडे लेकर पहुंचे गांववाले जब तक कुत्तों को भगाते, रहीम दम तोड़ चुका था।

Similar News