बिलारी। नगर के मुड़िया राजा रोड स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का समापन हुआ। समापन अवसर पर पहुंचे सपा विधायक एवं स्कूल चेयरमैन हाजी मोहम्मद फहीम इरफान को छात्र-छात्राओं ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और मार्च पास्ट किया।
छात्र-छात्राओं ने आपदा प्रबंधन, अनुशासन, सेवा, आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति से जुड़े विविध कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। विधायक ने प्रतिभागियों द्वारा निर्मित तंबुओं का निरीक्षण कर उनकी सराहना की।
राज्य प्रशिक्षण आयुक्त अलका ठाकुर, राज्य स्काउट शिक्षक रजत दीक्षित और संदीप सैनी ने 240 प्रतिभागियों में से कक्षा 9 की रितिका, कक्षा 10 की निदा, कक्षा 9 की निदा और कक्षा 10 के फहद को ‘कैम्प स्टार’ चुनकर शील्ड देकर सम्मानित किया।
तंबू निर्माण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 6 का ग्रुप प्रथम, कक्षा 7 का ग्रुप द्वितीय और कक्षा 3 का ग्रुप तृतीय रहा। वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा 9 का ग्रुप प्रथम, कक्षा 8 का ग्रुप द्वितीय और कक्षा 10 का ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा।
समापन अवसर पर शिविर आयुक्त अलका ठाकुर ने स्कूल प्रबंधक मोहम्मद हसन उर्फ फैजी, प्रधानाचार्य कुमार सर और शिक्षकों को सहयोग के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में जावेश आलम, मौ. अली, उषा, पीयूष, कामना, आरिफ, अर्पित, अजरा, नूरजहां, आसिम, सुमायला, शिवानी, आयुषी, दिव्या आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट वारिस पाशा बिलारी