लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में तैनात दारोगा सरकारी पिस्टल के साथ डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद ये दारोगा एक नाटक कंपनी का कलाकार निकला. फिलहाल लखनऊ पुलिस की जांच के बाद वीडियो फर्जी निकलने के बाद राहत की सांस ली.
पूरा मामला राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बदाली खेड़ा का है. जहां ब्रहम बाबा मैदान में आयोजित एक सोसायटी के रंगारंग कार्यक्रम में दारोगा साहब तमंचे पर डिस्को करते हुए नज़र आर हे हैं.
आपको बता दें ये जो हाथ में अपनी सर्विस पिस्टल लेकर दारोगा साहब डांस कर रहे हैं इनका नाम रवि कुमार है जो पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात हैं. वहीं हाथ में खुलेआम सरकारी सर्विस रिवॉल्वर लेकर दारोगा जी ठुमका लगाते रहे और लोगों की तालियां बटोरते रहे.
हाल ही में कई ऐसी अपराधिक घटनाएं राजधानी में घट चुकी हैं. जिसने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. जब पुलिस वाले ही अपनी ड्यूटी छोड़ कर नाचने में लगे रहेंगे तो बदमाशों के हौंसले बुलंद होना लाज़मी है.
अब देखने वाली बात ये होगी की दरोगा साहब अपनी सर्विस पिस्टल से तमंचे पर डिस्को ही करते रहेंगे या फिर अपराध पर अंकुश लगाने में कुछ सहयोग करेंगे. फिलहाल अभी तक पुलिस के अधिकारियों ने इस बावत कोई कार्रवाई नहीं की है.