हरियाणा के यमुनानगर में आज स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में 12वीं के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है। वहीं प्रिंसीपल की मौत हो गई। वारदात विवेकानंद स्कूल में अंजाम दी गई। खबर मिलते ही एसपी राजेश कालिया मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से प्रिंसीपल को तीन गोलियां मारी गई। फिर छात्र ने भागने की कोशिश की, जिसे स्कूल स्टाफ ने पकड़ लिया और जमकर पीटा। प्रिंसीपल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।