आलू फेंकने वाले की अखिलेश ने थपथपाई पीठ, किसानों की बदहाली का मुद्दा उठाने वालों के साथ पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी
पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आलू किसानों की बदहाली का मुद्दा उठाने वालों के साथ पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने लखनऊ में विधान भवन के सामने आलू फेंकने के मामले में आरोपी बनाए गए पार्टी नेता कुक्कू चौहान की पीठ भी थपथपाई।
गुरुवार को औरैया जाने से पहले अखिलेश अचानक तिर्वा पहुंच गए। वहां उन्होंने आलू फेंकने के आरोपी कुक्कू चौहान के प्रतिष्ठान पर रुककर अखिलेश ने उनसे हालचाल लिया और बधाई दी। उन्होंने कहा कि सपा उनके साथ है। क्योंकि किसानों के खून पसीने की कमाई सरकार की लापरवाही के चलते मिट्टी में मिल रही है। किसानों की फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है। बैंकों के कर्ज में फंसकर किसान आत्महत्या करने पर विवश हो रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने आलू फेंकने वाले आरोपी अंकित बघेल, दीपेन्द्र सिंह, प्रदीप बंगाली, सन्तोष पाल से भी मिलकर उनके हालचाल पूछे। इसके बाद औरैया पहुंचकर अखिलेश ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि प्रदेश सरकार हर मुद्दे पर विफल है। मथुरा, वृंदावन, फैजाबाद जैसे धार्मिक स्थल विकास से अछूते हैं। हज सब्सिडी की उम्मीद तो दूर की बात है। जनता त्रस्त है। सपा सरकार द्वारा कराए जा रहे सारे विकास कार्य ठप हैं। सरकार बेरोजगारों को नौकरी देने की बजाए छीन रही है।