पुलिस की गोली से मरे बच्चे के परिवार को 50 लाख मुआवजा दे योगी सरकार: अखिलेश

Update: 2018-01-18 13:38 GMT

मथुरा में बदमाशों और पुलिस के बीच इनकाउंटर में 8 साल के बच्चे की मौत मामले ने सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है. घटना से दुखी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चे के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए की राहत का ऐलान किया है. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 50 लाख रुपए के मुआवजे की मांग रखी है. अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने मथुरा की घटना को हृदयघाती ताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से 50 लाख रुपए के मुआवजे की मांग रखी है.

मथुरा में पुलिस द्वारा की गयी फ़ायरिंग में मासूम का मारा जाना बेहद हृदयघाती घटना।मृत बच्चे की आत्मा की शांति की प्रार्थना एवं पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना।दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई और अभिभावकों को 50 लाख रु. देने की सरकार से अपील।

उधर मामले में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीधे किसी पर आरोप नहीं लगाया जा सकता. ये गंभीर विषय है. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई होगी.

बता दें कि मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र अडूकी गांव में लूट के आरोपी की तलाश करने गई पुलिस पर लुटेरे मे फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से 8 वर्षीय माधव घायल हो गया. घायल बच्चे को उपचार के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया. बाद में डॉक्टरों ने घायल बच्चे को मृतक घोषित कर दिया.

गुस्साये लोगो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनो मे अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर थाना हाईवे मे दी है.

डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा और एसएसपी स्वप्निल ममगई ने बताया कि पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी से कराई जायेगी. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी. मुख्यमंत्री राहत कोस से मिलने वाली राशि कल दोपहर तक परिजनों के दी जायेगी.

Similar News