समाजवादी पार्टी में लोकसभा चुनाव टिकट आवेदन की कीमत है 10000 रुपये

Update: 2018-01-18 04:22 GMT
लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. तैयारी ऐसी है कि चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों का भी पता चल जाय और पार्टी का खजाना भी भर जाए. इसके लिए पार्टी नेताओं से आवेदन मांगे गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि टिकट आवेदन की कीमत रखी गई है. सिर्फ अप्लीकेशन देने के लिए ही आपको 10 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
अभी सिर्फ भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने कार्यक्रम तय करने शुरू किए हैं. कांग्रेस और बसपा में तो अभी इसे लेकर कोई बात शुरू नहीं हुई है. लेकिन समाजवादी पार्टी दो कदम आगे है. पार्टी ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को पत्र भेजकर 2019 का आम चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगा है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी प्रदेश अध्यक्षों को इस बारे में पत्र भेजा है. यह पत्र हमारे पास है.
इसमें कहा गया है कि जो पदाधिकारी, नेता या कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के इच्छुक हों वह अपने आवेदन पत्र 31 जनवरी 2018 तक राज्य कार्यालयों में जमा करवा दें. आवेदन की पांच शर्तें तय की गई हैं. जिसमें दूसरी शर्त में पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन करने वालों से पार्टी फंड के लिए दस-दस हजार रुपये मांगे हैं. इसका डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर देना होगा.
यह भी कहा गया है कि आवेदक पर राजनैतिक धरना, प्रदर्शन के अलावा कोई आपराधिक केस न हो. प्रदेश अध्यक्ष इच्छुक लोगों के आवेदन राष्ट्रीय कार्यालय में 15 फरवरी तक भेजेंगे. पत्र के साथ एक फार्म भी भेजा गया है, जिसमें बताना पड़ेगा कि चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति ने पार्टी के किन आंदोलनों, कार्यक्रमों में भाग लिया है.

Similar News