योगी सरकार गरीबों के प्रति संवेदनहीन, गरीबों का खुला मजाक उड़ा रही है : पवन पाण्डेय
पूर्व की अखिलेश यादव जी की सरकार में हमने हजारों की तादाद में कम्बल बंटवाये और अलाव की सुचारू रूप से हमने हर क्षेत्र में व्यवस्था की थी: पवन पाण्डेय
फैजाबाद । वासुदेव यादव, अयोध्या के पूर्व विधायक / पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय ने प्रेस से मुखातिब होकर कहा कि आज योगी सरकार गरीबों के प्रति संवेदनहीन है और गरीबों का खुला मजाक उड़ा रही है । शहर से लेकर देहात के इलाकों में अलाव और कम्बल वितरण की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्थ है आप मीडिया के साथी और अधिकारियों से मेरी गुजारिश है कि वह शहर से लेकर देहात तक दौरा कर लीजिये सच्चाई का पता चल जायेगा की लोगो किस तरह की स्थिति से गुजर रहे है लोग अपनी इस गरीबी की हालत में अपने जुटाये हुए मेहनत के पैसो से अलाव की व्यवस्था कर रहे है उनको कोई सरकारी मदद नही मिल रही है ।
पूर्व की अखिलेश यादव की सरकार में हमने हजारों की तादाद में कम्बल बंटवाये और अलाव की सुचारू रूप से हमने हर क्षेत्र में व्यवस्था की थी और हमारे सभासद लोग भी भारी संख्या में कंबलों का वितरण करते थे । हमारे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने अक्षयपात्र योजना से बच्चो को स्कूलों में भोजन सही कपड़ो की व्यवस्था की थी । लेकिन हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चो को स्वेटर बाटने की में फिसाड्डी साबित हुए है आज 10 तारीख़ ही गई है या समय स्कूल भी बंद ही गए है लेकिन स्वेटर नहीं बट पाये है स्वेटर का बार बार टेंडर की निरस्त कर दिया जा रहा है अब योगी जी ने आदेश किया कि स्वेटर स्कूल वाले बाटेंगे अभी सरकार ये नही तय कर पाई की बच्चो को स्वेटर कैसे बटेगा । तय करते - करते मई जून या जायेगा ।
पाण्डेय ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि औलाद का दर्द औलाद वाला ही जान सकता है लेकिन हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के न तो परिवार है न औलाद ही है । बजट की उपयुक्त न होने के कारण प्रदेश के रैनबसेरे की व्यवस्था ध्वस्त है आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर उत्तरप्रदेश के प्रमुख सचिव को तलब भी किया है । पाण्डेय ने उत्तरप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री राम नाईक को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे भी इन मुद्दों पर मौन है । पहले की अखिलेश जी सरकार में रोज आये दिन बयान देते रहते थे लेकिन आज मौन है । श्री पवन पाण्डेय जी ने प्रेस के माध्यम से अधिकारियों , राज्यपाल व मुख्यमंत्री से अपील की गरीबों की मदद की जाये ।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, ओमी भाई, कमर भाई आदि मौजूद रहे।