सीतापुर : आज जिला मुख्यालय के टाउन हाल में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी जिला अध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आहूत की गयी, बैठक का संचालन चित्रकेश यादव ने किया बैठक में जिला अध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव ने विधानसभा व् फ्रंटल संगठनो की समीक्षा करते हुए लोकसभा चुनाव २०१९ में पार्टी की शानदार सफलता के लिए जनपद सीतापुर की प्रत्येक विधानसभा में पार्टी संगठन को और अधिक् मजबूत करने का निर्देश देने के साथ ही साथ लोकसभा २०१९ की तैयारी हेतु मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में समाजवादी पार्टी में नए मतदाता बनाने के लिए ०७ जनवरी २०१८ व् २१ जनवरी २०१८ व् २८ जनवरी २०१८ के विशेष अभियान दिवस के रूप में मनाने की बात की
विशेष अभियान में बूथ लेवल एजेंट व् बूथ अध्यक्ष व् अन्य पदाधिकारी बूथ पर मौजूद रह कर कार्य करेंगे साथ ही जनपद सीतापुर के प्रत्येक विधानसभा में बूथ लेविल एजेंट्स की संयुक्त बैठक करके उन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा, और उक्त बैठक में प्रत्येक विधानसभा में जनपद के सभी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी ,पूर्व सांसद व् पार्टी के अन्य नेता व् पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे-
बूथ लेवल एजेंट्स के प्रशिक्षण शिविर का विधानसभावार कार्यक्रम निम्नवत है----
दिनांक समय विधानसभा
१० जनवरी २०१८ 11.०० बजे सिधौली
11 जनवरी २०१८ 11.०० बजे लहरपुर
१२ जनवरी २०१८ 11.०० बजे हरगांव
१३ जनवरी २०१८ 11.०० बजे बिसवां
१५ जनवरी २०१८ 11.०० बजे महमूदाबाद
१६ जनवरी २०१८ 11.०० बजे मिश्रिख
१७ जनवरी २०१८ 11.०० बजे महोली
१८ जनवरी २०१८ 11.०० बजे सेवता
१९ जनवरी २०१८ 11.०० बजे सीतापुर
बैठक में जिला अध्यक्ष श्री क्षत्रपाल सिंह यादव ने सहकारी समितियों के होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी की शतप्रतिशत सफलता के लिए पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों व् कार्यकर्ताओ का आवाहन किया
इस अवसर पर एमएलसी श्री आनंद भदौरिया, रामपाल राजवंशी , महेंद्र सिंह उर्फ़ झीन बाबू , बुनियाद हुसैन अंसारी , मनीष रावत , निर्मल वर्मा ,अनूप गुप्ता ,दिग्विजय सिंह देव, रामशंकर भार्गव,आफ़ताब अंसारी , अनिल वर्मा , जय सिंह यादव, प्रदीप यादव, प्रवीन सैनी , विद्या सागर यादव , शेखर यादव, ओमेन्द्र वर्मा, अंकित त्रिवेदी, राम प्रकाश यादव,बदलू राम निषाद , जयकरण यादव, सुहैल अहमद, संतोष यादव, दिनेश प्रताप सिंह, राजकिशोर गौतम, अभय प्रताप सिंह,उषा रावत ,शमीम बानो, कमला रावत, मीनू गुप्ता , असद अराफात, नजीर अहमद, योगेश सिंह, मनोज भरती, रमेश यादव, अरसद खान, चन्द्रभाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, कयूम कुरैशी, फुरकान खान, मो नादिर, रामस्वरूप रावत , प्रकाश यादव, कौशलेन्द्र सिंह, जर्रार अहमद, मोहम्मद शफीक शैफी, कन्हैया लाल मौर्य, तारावती, रेहाना, श्याम बीर, अनूप पाण्डेय, विपिन कुमार त्रिवेदी, अनुराग सिंह, हाजी जावेद, अहमद अली , अब्दुल कबीर आदि लोग मौजूद रहे