क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुँचे पूर्व मंत्री ललई यादव-जेपी यादव

Update: 2018-01-06 05:41 GMT
मछलीशहर(जौनपुर): चौकीखुर्द के बैकुंठधाम प्रेमपुरा मैदान पर खेला जा रहा अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन समारोह पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक शैलेन्द्र यादव 'ललई' के मुख्य अतिथि के उपस्थित में सम्पन्न हुआ। 
टास जीत कर पहले बल्लेबाजी कर रही आजमगढ़ की टीम ने 16 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। जिसमें धर्मेन्द्र ने 35 अभिषेक ने 26 रन बनाए। बक्सा की तरफ से आर्यन ने तीन प्रिंस व अंकुर ने एक- एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बक्सा की टीम ने बेहद रोमांचक मैच में मैच की आखिरी गेंद पर 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच को चार विकेट से जीत लिया। जिसमें सतेन्द्र ने 42, अंकुर ने 36 व प्रिंस ने 21 रन बनाए। आजमगढ़ की तरफ से अमरदीप व विमलेश ने दो- दो विकेट लिया। इसी क्रम में बक्सा ने आजमगढ को 4 विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।

मुख्यअतिथि ललई ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट अनिश्चितताओ का खेल है। इस खेल के माध्यम से संघर्ष करने की क्षमता बढती है साथ एक दूसरे के भावनाओं से जुडने का अवसर मिलता है। तथा ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों को अपने अंदर छुपे प्रतिभा को निखारने का सुनहरा मौका मिलता है। 
कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय दुबे 'अज्जू भईया'मुख्य अतिथि ललई यादव,राजबहादुर यादव, लालबहादुर,ने 15000 रुपये का चेक पुरस्कार एवं मेडल दिया। तथा उप विजेता के टीम को नगद व मेडल दिया गया।

इस अवसर पर संतोषी तिवारी,प्रभाकर द्विवेदी, अभिषेक सिंह,नरेंद्र प्रसाद दुबे,बृजलाल यादव,सुभाष सरोज,नन्हकुराम यादव, प्रवीण सरोज,मन्नू सिंह, संतोष द्विवेदी,अरुण दुबे,बीरेंद्र मिश्र,आदि लोग उपस्थित थे।

Similar News