अखिलेश यादव का बड़ा हमला - सुना है यूपी में स्वेटर बटने जा रहे हैं

Update: 2018-01-04 11:03 GMT
दिल्ली: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बड़ा हमला - सुना है यूपी में स्वेटर बटने जा रहे हैं, जिस टेंडर से स्वेटर खरीदना था क्या हुआ, उस टेंडर का क्या हुआ, सरकार ने जो फैसला लिया उसमें नाकाम रही, नोएडा मेट्रो समाजवादी की देन है, दिल्ली से जोड़ने वाली मेट्रो का काम किया, सरकार कुछ नया काम करने की शुरुआत नहीं की , बीजेपी कोशिश करती है की सही मुद्दे न उठें, गरीबी, बेरोजगारी, किसानों को लेकर चर्चा न हो, किसानों के बड़े काम को लेकर चर्चा नहीं होती , ट्रिपल तलाक पर सदन में पक्ष रखा जाएगा, यूपी में समाजवादी पेंशन मिल रही थी, समाजवादी पेंशन छीन लिया गया, SC के निर्देश पर फैसला हुआ,सरकार क्या दे रही , नौकरी निकालने का काम करे यूपी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा की हम 5 लाख नौकरी देंगे , वह नौकरी कहां हैं नौकरी के स्थान खाली हैं, लोगों को बांटने का गुण बीजेपी के पास है, लोगों में बटवारा करने के गुण बीजेपी के पास है।

Similar News