इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह और गुजरात के जिग्नेश मेवानी को मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| ऋचा सिंह और गुजरात के जिग्नेश मेवानी मुम्बई हिंसा पर दलित, अल्पसंख्यक सम्मेलन करने गए थे| यह कार्यक्रम छात्र भारती के बैनर तले था| लेकिन जुहू पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया|
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पुणे में भीमा-कोरेगांव युद्ध की 200वीं सालगिरह पर हुई जातीय हिंसा के बाद मुंबई में होने वाले सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में छात्र भारती के बैनर तले दलित-अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में गुजरात के युवा दलित नेता जिग्नेश मेवानी के साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष रिचा सिंह भी शामिल होने पहुंची थीं। इन दोनों को जुहू पुलिस ने कार्यक्रम में शामिल होन से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि पुणे में सोमवार को भीम कोरेगाँव में लोग शौर्य दिवस मनाने के दौरान दलितों और मराठा संगठन के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कई के घायल होने की खबर है। हिंसा के बाद मुंबई में जगह-जगह प्रदर्शन हुए वहीं 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया।