हरदोई। जम्मू कश्मीर के पलवामा में हुएआतंकी हमले में शहीद हुए भारत माँ के 05 वीर सपूतों की शहादत को लेकर भाजपा सांसद नेपाल सिंह के विवादित बयान "सेना है मरते ही रहते हैं" को लेकर नुमाइश चौराहे पर मुलायम यूथ ब्रिग्रेड के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि यह भाजपा सरकार दिन प्रतिदिन विवादित बयान देती रहती है। इस सरकार के नेताओं को देश से कोई मतलब नही है। जो सैनिक देश के लिए अपनी जान भी दे देते है, ऐसे सैनिको के लिए यह भाजपा सांसद कहते है कि यह सेना के लोग मरते ही हैं।मुर्दाबाद के नारे लगा कर विरोध प्रदर्शन किया।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिग्रेड के अध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता अभिनव राजपूत अखिल चंदेल मनोज शर्मा हरिनाम यादव भूपेंद्र प्रताप सिंह लवकुश कश्यप अभिषेक शुक्ल परिवेश श्रीवस्तत्व कुक्कू नीरज अवस्थी सुधीर गुप्ता मिन्ना अकरम खान आमिर मंसूरी धीरज अर्कवंशी आजाद गौतम अतुल पासी सूरज कश्यप संतोष वर्मा अजय यादव गुलशन अर्कवंशी गोपी अर्कवंशी साहिल अर्कवंशी विनीत गुप्ता धर्मेंद्र गौतम मंजीर वर्मा पवन राठौर सुशील वर्मा रामू मिश्र रवि वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।