सपा के युवा नेताओं ने BJP सांसद का फूँका पुतला -जेपी यादव

Update: 2018-01-03 05:28 GMT
इलाहाबाद।समाजवादी छात्र सभा एवं युवजन सभा के नेताऒं व कार्यकर्ताओ द्वारा बालसन चौराहे पर भाजपा सांसद नेपाल सिंह का पुतला फूंककर विरोध किया। 
रामपुर से बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने देश के जवानों की शहादत को लेकर बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सेना के जवान हैं तो जान तो जाएगी ही। सांसद नेपाल सिंह ने कहा, 'ये तो रोज मरेंगे आर्मी में, कोई ऐसा देश है जहां आर्मी का आदमी न मरता हो झगड़े में? गांव में भी झगड़ा होता है तो एक न एक घायल होगा ही।' बीजेपी सांसद का अजीबोगरीब सवालयही नहीं बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने एक सवाल किया, 'कोई ऐसी डिवाइस बताओ, जिससे आदमी न मरे? ऐसी चीज बताओ कि गोली काम न करे, उसे करवा दें।' 
युवजन सभा के उपाध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने कहां सत्ता में आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और नेताओं की मंत्रियों की जुबान बेलगाम हो चुकी है। आए दिन वो कभी सेना के जवानों, तो कभी मुस्लिमों, तो कभी दूसरी पार्टियों के नेताओं को लेकर अशोभनीय टिप्पणीयां करते रहते हैं। अब एक और भाजपा सांसद ने सेना के जवानों को लेकर विवादित बयान दिया है। और भाजपा बनती है राष्टवादी पार्टी उनका राष्ट्वाद उनकें भाषाओं से समझ में आता है। 

बता दें कि रविवार को सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। आतंकियों की ओर से किए गए इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे।

Similar News