कड़ाके ठंड में सपा के पूर्व मंत्री ललई यादव ने चौराहों पर जलवाया अलाव-जेपी यादव

Update: 2018-01-02 13:44 GMT
शाहगंज(जौनपुर): जिला प्रशासन के तरफ से किसी भी चौराहे पर किसी भी प्रकार की अलाव जलाने की व्यवस्था नही की गयी है अभी तक यह दुर्दशा व गलन को देखते हुये। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री वर्तमान विधयक शैलेंद्र यादव 'ललई' ने राहगीरों को कांपते देख शाहगंज बाजार से लकड़ी खरीदावाकर, कई तिराहे, चौराहों पर जलवाया। 
पक्खनपुर, बीबीगंज,खुटहन, रामनगर समेत कई गाँव के प्रधानों को तत्काल अलाव जलवाने की व्यवस्था करानें के लिये निर्देश दिया। 
ठंड का मौसम अब पूरे रौ मे आ चुका है।गलन व सर्द हवाओं से आम जनजीवन पर असर पड़ने लगा है। स्थिति यह है की सुबह व शाम के वक्त कोहरे के कारण ग्रामीण क्षेत्रों मे कोहरे की सफेद चादर फैल जा रही है जिससे सड़को पर वाहन रेंगते दिख रहे है। कही सीवान व खलीयान मे खेती बारी का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। ठंड के कारण लोग सुबह घरो से निकलने से बचते है। वही खुद को गर्म रखने के लिये लोग आग व अलाव का सहारा ले रहे है। विदित हो की इस समय ग्रामीण क्षेत्रों मे कड़ाके की ठंड पड रही है।

Similar News