लोकबंधु राजनारायण की 31 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

Update: 2018-01-01 14:50 GMT
पूर्व सी0एम्0 अखिलेश यादव के लोकतंत्र रक्षक सेनानियो को प्रेषित सम्मान पत्र वितरित
 आनन्द प्रकाश गुप्ता
बहराइच ।समाजवादी अध्ययन केंद्र बहराइच के तत्वाधान में सिविल लाइन स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ लर्निंग में किया गया। विचार गोष्ठी में इमरजेंसी के दौरान बंदी रहे लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया गया । इन लोकतंत्र सेनानियों में शक्तिनाथ सिंह, शेर बहादुर सिंह, शाद उल्ला, रामतेज यादव पूर्व विधायक को गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य ओम प्रकाश त्रिपाठी जी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रेषित अभिनंदन पत्र भी लोकतंत्र सेनानियों को भेंट किया गया । वयोवृद्ध लोकतंत्र सेनानी रामरूप यादव जो अस्वस्थता के कारण नहीं आ सके उनके स्थान पर उनके पुत्र श्री प्रदीप यादव को अभिनंदन पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । इस विचार गोष्ठी को जनपद के तमाम बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं शिक्षाविदों ने संबोधित किया । गोष्ठी में विचार किया गया कि जब लोकतंत्र में तानाशाही और निरंकुशता बढ़ जाए तब राज नारायण जी से प्रेरणा लेते हुए संघर्ष एवं विरोध के रास्ते पर चलकर तानाशाही को खत्म किया जा सकता है। पूर्व प्रवक्ता श्री राजेश्वर सिंह एवं श्री राम कुँवारे ने राजनारायण के जीवन एवं कृतत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कई संस्मरण साझा किए।राम तेज़ यादव जी ने कहा कि वर्तमान राजनीती में राजनारायण जैसा जमीनी एवं जुझारू नेता मिलना दुर्लभ है। सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि युवाओ को अपने संघर्षशील समाजवादी नेताओ के इतिहास से सीख लेते हुए देश के आखिरी आदमी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए संकल्प लेना चाहिए। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस गोष्ठी में जमील फारुकी, शब्बीर अहमद बाल्मीकि, अनवर खाँ वारसी,राम हर्ष यादव ,डॉ राजेश तिवारी,नब्बन खाँ, डॉ जितेंद्र चतुर्वेदी ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस गोष्ठी का संचालन मुख्य आयोजक डॉ विकास दीप वर्मा ने किया इस मौके पर सैयद अकरम आजाद ,छात्र नेता शैलेश सिंह शैलू ,राजेश शुक्ला एडवोकेट,पम्मू तिवारी, तनुज वर्मा ,मोहम्मद वसीम प्रधान, पेशकार राव प्रमुख, आनंद यादव प्रधान, भल्लर यादव प्रधान,अतीक, राहुल जायसवाल आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

Similar News