योगी जे के घर का हाल : गोरखपुर में ठेकेदार से दिनदहाड़े एक लाख रुपये छीने
गोरखपुर - सहजनवां नगर के एसबीआइ की शाखा में बुधवार को पैसा जमा करने गए एक ठेकेदार से एक लाख रुपये छीन कर मोटर साइकिल सवार बदमाश फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस जांच में जुटी है। जिले से क्राइम ब्रांच की टीम भी आकर जांच कर रही है। पुलिस घटना को फिलहाल संदिग्ध मान रही है।
पंश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हरिशचंदपुर थाना के नारायणपुर गांव निवासी मुर्तुजा उर्फ लालू सहजनवां के गैलेंट इस्पात में मजदूर सप्लाई का काम करते है। मुर्तुजा उर्फ लालू का आरोप है कि बुधवार को एसबीआइ की सहजनवां शाखा में पैसा जमा करने गए। एक लाख रुपए पैंट के बगल वाले पाकेट में तथा नौ हजार रुपये शर्त की जेब में रखा था। बैंक के अंदर जाने से पहले गेट पर एक युवक मिला और बताया कि सर्वर नहीं चल रहा है, जिससे पैसा नहीं जमा होगा।
आरोप है कि युवक थोड़ी देर बात करते हुए बैंक के बाहर आया और बाहर बुलाकर बात करने के लिए मोबाइल मांगा। अभी पाकेट से मोबाइल निकाल ही रहा था कि दो मोटर साइकिलो पर तीन युवक आए और गला दबा कर पास में रखा पैसा निकाल लिए। इसके बाद साथ में बैंक से आया युवक भी मोटर साइकिल पर बैठकर युवकों के साथ फरार हो गया। थानाध्यक्ष सहजनवां रामाज्ञा सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच की जा रही है। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है।