लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने 2019 के रण के लिए रणनीति बनाने की शुरुआत आज से कर दी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों, महानगर अध्यक्ष, महासचिव, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक व समस्त पदाधिकारियों को लोकसभा 2019 के प्रत्याशियों के आवेदन के संदर्भ में पत्र लिखकर अवगत कराया ।
लोकसभा 2019 में समाजवादी टिकट के लिए 21 जनवरी तक इच्छुक कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र पार्टी द्वारा निर्धारित छपे हुए फार्म पर ही किया जायेगा। आवेदन के साथ 10 हजार रुपये आवेदन शुल्क के रुप में जमा किया जायेगा।
आवेदक कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी का सक्रिय सदस्य व समाजवादी बुलेटिन का आजीवन सदस्य होना चाहिए। आवेदक के खिलाफ पार्टी का कोई धनराशि बकाया नही होना चाहिए। इसके लिए आवेदक को अपने जिला पार्टी मुख्यालय से नोड्यूज लगाना होगा। आवेदक कार्यकर्ता के विरुद्ध कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज न हो।