किसान प्रीमियम लीग 2017 के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बाजी मारी
मुरादाबाद बिलारी। तहसील क्षेत्र के नगर कुंदरकी में किसान प्रीमियम लीग केपीएल 2017 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग ने 105 रन का लक्ष्य दूसरी टीम रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु के सामने रखा जिसको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 108 रन बनाकर मैच 3 रन से जीत लिया विजय टीम रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु को ट्रॉफी बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने देकर सम्मानित किया इस दौरान एस पी मुरादाबाद सत्यपाल सिंह उप जिलाधिकारी बिलारी राम प्रकाश सिंह शरीफ उद्दीन पाशा मंसूर आलम राजीव सिंघल आरिफ पाशा अफरोज पाशा आर्य सहित अनेको मौजूद रहे।.. रिपोर्ट वारिस जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद