विधायक डॉ.लीना ने किया विद्यालय भवन का शिलान्यास-जेपी यादव

Update: 2017-12-27 05:53 GMT
मड़ियाहूं (जौनपुर): अभिनव कन्या प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय शुदनीपुर में क्षेत्रीय विधायक डॉ.लीना तिवारी के हाथों 376 बच्चों को नि:शुल्क जूता वितरण किया गया। व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शुदनीपुर में अपने विधायक निधि से एकल भवन का निर्माण हेतू शिलान्यास किया गया। 
भवन का शिलान्यास विधायक डॉ.लीना तिवारी ने किया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में पंडितों के द्वारा भूमि पूजन की गयी। इसके बाद विधायक श्रीमती लीना , प्रधानाध्यापक शिवकुमार सरोज,अपूर्व तिवारी 'पवन',डॉ.श्याम दत्त दुबे, ग्राम प्रधान प्रेमलतायादव,ने संयुक्त रूप से भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर इम्तियाज अहमद ,संतोष सिंह,सभाजीत पटेल, सुरेशचंद गुप्ता,विनय सिंह, ज्ञानप्रकाश मौर्य, महेंद्र गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।

Similar News