NHM के तहत करीब 5 हज़ार स्टाफ नर्स और ANM की भर्ती में फर्जीवाडा

Update: 2017-12-26 07:28 GMT

लखनऊ-नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश ने कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली और इस भर्ती में एएनएम, स्टाफ नर्स, पीआरओ, लैब असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट आदि पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया गया ।  भर्ती में सभी पदों के अनुसार उनके पदों की संख्या, पे-स्केल, योग्यता आदि तय की गई है, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। साथ ही आरक्षण संबंधी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी। लेकिन नेशनल हेल्थ मिशन ने तमाम प्रक्रिया में झोल कर अपने हिसाब से चयन किया 

NHM के तहत करीब 5 हज़ार स्टाफ नर्स और ANM की भर्ती में फर्जीवाडा .भर्ती प्रक्रिया में गडबडी NHM ने हजारो नाकाबिल नर्सो को भर्ती किया 90 में 3 और 8 नम्बर पाने वालो की भर्ती हुई और 64 नम्बर पाने वाले अभ्यर्थी फेल घोषित, खुद के घोषित रिजल्ट में फस गया नेशनल हेल्थ मिशन , रिजल्ट आने के बाद से अभ्यर्थियों में भारो रोष 

Similar News