अलीगढ़ - महाकवि पद्मभूषण डॉ. गोपाल दास नीरज की सोमवार को तबीयत बिगड़ गई। सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान चेस्ट में इन्फेक्शन पाया गया। अब हालत में थोड़ा सुधार बताया गया है। 93 वर्षीय नीरज को रविवार दोपहर से ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। सुबह उठे तो दिक्कत और बढ़ गई।
सूचना पर वरुण ट्रॉमा सेंटर के निदेशक डॉ. संजय भार्गव टीम के साथ उनके जनकपुरी स्थित आवास पर पहुंचे। उनकी सांस उखड़ रही थी। उन्हें ट्रॉमा सेंटर लेकर आए। एक्स-रे व खून की जांच कराई गई। चेस्ट में इन्फेक्शन आया। ऑक्सीजन सेचुरेशन भी सामान्य (94-98) से कम 86 फीसद मिला। सभी जरूरी अंग ठीक से काम कर रहे हैं। फेफड़ों में जकडऩ कम करने के लिए नेबुलाइजर दी जा रही है। इलाज से हालत में सुधार हुआ है, मगर अभी दो-तीन दिन हॉस्पिटल में ही भर्ती रहना होगा।