साकेत कालेज के छात्र संघ चुनाव के नामांकन में प्रत्याशियों ने दिखाई ताकत
छात्रसंघ चुनाव का नामांकन प्रक्रिया के साथ हुआ आगाज
अयोध्या। फैज़ाबाद, वासुदेव यादव
रविवार को छात्र संघ का महा उत्सव का हुआ आगाज अयोध्या फैजाबाद के मध्य स्थित कामता प्रसाद साकेत स्नाकोत्तर महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया किया गया।
छात्र संघ चुनाव का आगाज बहुत ही जोरो से हुआ। छात्र नेता आपने भारी समर्थकों के साथ नामांकन जुलूस निकला और महाविद्यालय में नामांकन किया।
इस वर्ष महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के 5 उपाध्यक्ष पद के 4 महामंत्री पद के 3 व उपमंत्री पद के लिए 5 कुल 17 छात्रों ने नामांकन किया।
इस छात्र संघ चुनाव में कुल 9319 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगें। जिसमें 4611 लड़के व 4708 लड़कियां शामिल हैं। वही छात्र संघ चुनाव लिंगदोह सिफारिश के तहत किये जाने थे लेकिन आज यह चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन ही नियमो को तारतार करती रही। निकाले गए यह जुलूस साकेत महाविद्यालय के आसपास के साथ शहर में भी यह जुलूस लेकर छात्र नेता घूमते रहे, लेकिन वही प्रशासन देखती रही।
महाविद्यालय में किसी प्रकार का माहौल न बिगड़े उसके लिए तो प्रशासन काफी इंतजाम किया गया था लेकिन छात्र संघ चुनाव को लेकर लगे धारा 144 का पालन करने में प्रशासन असमर्थ दिखीं। इस नामांकन प्रक्रिया को लेकर छात्र नेता हजारों की संख्या में छात्र समर्थक सडकों पर नारे बाजी करते रहे। छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा अयोध्या फैजाबाद मुख्य मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया तथा
लिंग दोह सिफ़ारिशों के तहत छात्र संघ चुनाव ने प्रशासन नाकाम दिखी
अयोध्या। प्रशासन द्वारा लगातार छात्र नेताओं को जुलूस निकालने को रोकने के लिए एलाउंस करती रही वही छात्र सभी आदेशों को ठुकराते हुए छात्र नेता व समर्थक नारेबाजी करते हुए घूमते रहे। अयोध्या के क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने कहा कि छात्र संघ चुनाव लिंगदोह सिफारिस के तहत यह चुनाव किया जा रहा है। इसके विरुद्ध सड़कों पर निकाले गए छात्र नेताओं तथा समर्थकों के द्वारा निकाले गए जुलूस प्रकिया गलत था। इसके लिए सभी छात्र नेताओं को बार बार सूचित किया जा रहा था तथा निकाले जा रहे। जुलूस की वीडियो ग्राफी कराई जा रही है। इसका उलंघन करने वाले सभी छात्र नेता व समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रशासन काफी सतर्क रहा और अभी सतर्क रहने की जरूरत भी हैं।