विधायक डॉ.लीना तिवारी के हाथों श्रमिक आश्रीतो को 6.75 लाख का चेक -जेपी यादव
मड़ियाहू/ जौनपुर। रामपुर विकास खण्ड के ग्राम सभा जगदीशपुर में रविवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर श्रमिक पंजीकरण शिविर का आयोजन हुआ। विधायक मडि़याहूं डा. लीना तिवारी ने कहा कि जिस तरह से हम लोग पक्के मकान में रहते हैं, ठीक उसी तरह श्रमिकों का भी पक्का मकान होना जरुरी है। श्रीमती तिवारी ने कहा कि हमारी सरकार श्रमिकों को सहायता देने, उनका मकान बनवाने सहित उनके उत्थान के लिए तरह-तरह की योजना के माध्यम से जगह-जगह कैम्प लगातार उनके विकास के लिए कार्य कर रही हैं। विधायक के हाथों 3 मजदूर आश्रीतो को 6•75 लाख का चेक दिया गया।जिसमे पारो सरोज पुत्री श्याम सरोज , चंद्रावती देवी पत्नी हंशु और भोनू पिता लालजी लाभान्वित हुए सभी को 2 लाख 25 हजार की मदद मुहैया कराई गयी
उन्होंने ग्राम प्रधानों को हिदायत देते हुए कहा कि श्रमिकों के मकान बनवाने में किसी तरह की कोताही, बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अंत में विधायक पुत्र सात्विक तिवारी ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की समस्याओं की जानकारी के लिए विधायक प्रत्येक बुधवार को विकास खण्ड मुख्यालय रामपुर पर उपस्थित रहेंगी। समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित सहायक श्रम आयोग के पीएन दूबे ने उपस्थित श्रमिकों को पंजीकरण करवाने एवं उनसे लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जनपद में 6300 श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जगदीशपुर में लगभग 400 श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जगदीशपुर किस्मत यादव, श्यामधर मिश्र, शिवशंकर गुप्ता,डॉ श्याम दत्त दुबे, बबलू, नागेंद्र तिवारी, भरत लाल सहित श्रमिक विभाग के समस्त कर्मचारी, अधिकारीगण उपस्थित रहे।