सपा प्रत्याशी का पति कर रहे हंगामा, प्रेक्षक की कार रोकी, जड़े आरोप

Update: 2017-12-24 10:59 GMT
  
कानपुर देहात : गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगा पूर्व सांसद व सपा प्रत्याशी सीमा सचान के पति राकेश सचान व सपा जिलाध्यक्ष समरथ पाल ने रोकी प्रेक्षक की कार। सड़क पर बैठे। सपा प्रत्याशी सीमा सचान ने ईवीएम की सील टूटी होने और कांग्रेस प्रत्याशी प्रभाकर पांडेय ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए। एक बार स्थिति ऐसी आयी कि भाजपा को छोड़ सारे प्रत्याशियों ने मतगणना का बहिष्कार कर दिया। मतगणना केन्द्र के बाहर सपा और भाजपा समर्थकों के बीच जवाबी नारेबाजी हुई।

Similar News