कानपुर देहात की सिकन्दरा विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. अभी तक की मतगणना में बीजेपी और समाजवादी पार्टी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
हालांकि शुरुआत से ही बीजेपी प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए थे. एक समय बीजेपी प्रत्याशी करीब 3000 वोट की बढ़त पर थे. लेकिन आठवें दौर आते-आते सपा ने इस बढ़त को कम करते हुए 1300 तक पहुंचा दिया है. अब दसवें दौर में ये अंतर करीब 1800 वोट का हो गया है. वहीं कांग्रेस के प्रभाकर पांडेय तीसरे और निर्दलीय प्रत्याशी बउवा त्रिवेदी चौथे नंबर पर हैं.
दसवें दौर के बाद अजीत पाल को 24823 मत हासिल हुए हैं. वहीं सपा प्रत्याशी को 23011, कांग्रेस के प्रभाकर को 5279 और निर्दलीय बउवा को 3144 वोट मिले हैं.
इससे पहले सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद 53 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. आम चुनाव में इस सीट पर 60 फीसद से अधिक वोट पड़े थे.
मतदान के दौरान कहीं भी हंगामे या गड़बड़ी की शिकायत सामने नहीं आई. दो बूथों पर ईवीएम में तकनीकी दिक्कत से जरूर 10 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा. प्रशासन ने तुरंत ईवीएम दुरुस्त करा मतदान शुरू कराया. इस साल फरवरी में हुए विधासभा चुनाव में सिकंदरा से बीजेपी के मथुरा पाल विजयी हुए थे. उनके असामयिक निधन के बाद यह सीट रिक्त चल रही थी.