आगरा - जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने आज केंद्र और प्रदेश की सरकार को हिंदू विरोधी करार दिया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो योगियों को ही परेशान कर रहे हैं। केंद्र सरकार हिंदू हित के मामलों को दरकिनार कर चल रही है। शंकराचार्य बुधवार को आगरा आए।
शंकराचार्य स्वरुपानंद ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सिर्फ राजनीति हो रही है । कोर्ट का फैसला आया तो हिंदु खुद-ब-खुद रामलला का भव्य मंदिर बनवा देंगे। इसी दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर उनसे पूछे गए सवाल पर पर कहा कि जिस पर बार बार विवाद फिर उसका साथ क्यों?