सपा ने सदन में विस्फोटक पाउडर मुद्दे पर किया जमकर हंमामा

Update: 2017-12-19 13:16 GMT
विधानसभा में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन मंगलवार को कथित विस्फोटक पाउडर पीईटीएन मिलने के मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। सपा नेता व नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने कहा कि वह विस्फोटक नहीं केवल फर्नीचर साफ करने वाला पाउडर था, पर नेता सदन (मुख्यमंत्री) ने विरोधी दलों पर साजिश का आरोप लगा दिया। सदन का अपमान किया गया।
इस पर तीखी प्रतिकिया देते हुये संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार सेक्युरिटी को नजरअंदाज नहीं कर सकती है। जब भी जरूरत होगी सरकार जांच करायेगी। राज्य सरकार ने तो गलत रिपोर्ट देने वाले को बर्खास्त कर दिया है। सपा का कहना था कि विशेषधिकार का हनन हुआ है। इस पर आजम खां समेत सभी सदस्य वेल में आ गए। हंगामा बढ़ता देख कर स्पीकर ने सदन 40 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

Similar News