2019 के लिए सभी दलों को एकजुट करे कांग्रेस: अखिलेश

Update: 2017-12-19 02:10 GMT
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करते हुए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ लाना चाहिए.
गुजरात चुनाव के रुझान में भाजपा के कुछ क्षेत्रों में कांग्रेस से मात खाने पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने कहा कि अगले आम चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों व क्षेत्रीय मुद्दों की भूमिका अहम होगी.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करती है, लेकिन हम समाज के सभी तबकों को न्याय दिलाने की कोशिश करते हैं, तो यही भाजपा इसे तुष्टीकरण कहती है. हम सभी तबकों व सभी लोगों से बात करके ही एक मजबूत भारत बना सकते हैं."
उन्होंने कहा कि जब किसान कष्ट में व युवा बेरोजगार रहेंगे तो देश प्रगति नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, "चुनाव मुद्दों पर लड़े जाने चाहिए. साल 2019 में... किसानों की समस्याएं व युवाओं की बेरोजगारी मुद्दे हैं, आप बदलाव देखेंगे." गौरतलब है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों में कांग्रेस हार गई है. उत्तर प्रदेश चुनाव भी कांग्रेस और सपा मिलकर लड़ी थी, लेकिन इस गठबंधन को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. विपक्षी दल 2019 में भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाने में लगे हुए हैं.

Similar News