साहब हो तो ऐसा ! निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ जमीन में बैठकर खाना खाया
फैजाबाद . वासुदेव यादव "
आमतौर पर एयर कंडीशन दफ्तरों में बैठकर हुकुम चलाने वाले अफसरों का अंदाज़ तो हर किसी ने देखा है लेकिन जब अपने दफ्तर से निकल कर कोई अधिकारी जनता के बीच जाता है और उसकी समस्या को समझने के लिए उनके बीच शामिल हो जाता है तो जाहिर तौर पर वो अधिकारी जनता के बीच अपनी एक सराहनीय छवि बनाने में सफल होता है . ऐसे ही एक अधिकारी है फैजाबाद के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली के एसडीम पंकज सिंह जो अपनी सेवा भावना और अपनी कार्यप्रणाली को लेकर इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं ,फरियादियों की फ़रियाद सुनकर तत्काल कार्यवाही करना और जनता के लिए लाभकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन को लेकर प्रयत्नशील रहने वाले रुदौली के एसडीम पंकज सिंह ने एक ऐसा काम किया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग इस अधिकारी की तारीफ कर रहे हैं .एसडीम साहब ने न सिर्फ स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ जमीन में बैठकर खाना खाया बल्कि बच्चों को मिठाइयां भी बंटवाई .