अमेठी. विधानसभा सत्र से वापस आ रहे गौरीगंज सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की गाड़ी बछरावां टोल प्लाजा के पास नील गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नील गाय की मौके पर मौत हो गई और गाड़ी क्षतिगस्त हो गई। हादसे में विधायक के कान और आंख में चोटें लगी है। जिसके चलते उनका इलाज अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है।विधायक की हालत खतरे से बाहर है।
विधायक के साथ दूसरी गाड़ी में वापस आ रहे मित्र प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि ''विधायक राकेश प्रताप सिंह विधानसभा सत्र से आज सुबह अमेठी वापस आरहे थे।
उन्होंने बताया कि 'विधायक की कार जब बछरावां टोल प्लाजा के पास पहुंची तो उनकी गाड़ी नील गाय से टकरा गई। हम लोग तुरंत इन्हें लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे है, जहां इनका इलाज चल रहा है।'