घनघोर कलियुग, सत्य पर हो रही असत्य की जीत : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

Update: 2017-12-16 02:04 GMT
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि घनघोर कलियुग आ गया है। सत्य पर असत्य की जीत हो रही है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा की असत्य बातों को मीडिया भी कवरेज कर रहा है और जनता भी स्वीकार कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसका जल्द अंत होगा।
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में रामगोविंद ने कहा कि बिजली दरों में वृद्धि सदन आहूत होने के बाद की गई है। इसकी घोषणा सदन के बाहर नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, विपक्ष की मांग बढ़ी बिजली दरें वापस लेने की है।
सरकार दरें वापस ले ले तो हम चर्चा को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जब 2012 में मुख्यमंत्री बने थे, तब प्रदेश का विद्युत उत्पादन 8500 मेगावाट था। उनके कार्यकाल में लगभग दोगुना बढ़कर 16500 मेगावाट पहुंच गया था। 
नेता सदन का सम्मान, हंगामे में नहीं बोलना चाहिए था
नेता सदन के बोलने के दौरान व्यवधान पर रामगोविंद ने कहा कि नेता सदन का पूरा सम्मान है। मुख्यमंत्री जिस समय विधानसभा में आए, सदन व्यवस्थित नहीं था। सपा, कांग्रेस के सदस्य वेल में थे। बिजली की बढ़ी दरें वापस लेने की मांग कर रहे थे। 
नेता सदन को हंगामे के बीच नहीं बोलना चाहिए था। मुख्यमंत्री ने वेल में नारेबाजी करने वालों के उद्दंड कहा है। जो जैसा है, वैसी ही भाषा बोलता है। 
 जनता पर बोझ लादना चाहती है भाजपा : लल्लू 
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बिजली दरों में बढ़ोतरी का असर सभी वर्गों पर पड़ा है। किसानों और ग्रामीण उपभोक्ताओं की कमर टूट गई है। भाजपा बहुमत के नाम पर जनता पर भारी बोझ लादना चाहती है।

Similar News