भगवा रक्षा वाहिनी की बैठक में राजेश कुमार पाण्डेय बने वरिष्ट उपाध्यक्ष

Update: 2017-09-04 13:18 GMT
बहराइच। जनपद मुख्यालय पर रविवार को भगवा रक्षा वाहिनी ने राज्य कार्यकारिणी समिति के तत्वाधान में बहराइच जिले की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। जिलास्तरीय बैठक का आयोजन बहराइच जनपद के श्री रणजीत सिंह शिक्षण संस्थान इण्टर कॉलेज नई बस्ती;बक्शीपुरा में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन रामकुमार पाठक(जिलाध्यक्ष)एवं जिला प्रवक्ता नीरज शास्त्री के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के अवध प्रान्त मंत्री व जिला प्रभारी बहराइच हर्षित मिश्र एवम श्रीप्रकाश शुक्ल(अ0प्रान्त संगठन मंत्री), गुरुप्रसाद(प्रदेश उपाध्यक्ष)एवं अतुल शुक्ल(प्रदेश सदस्य्ता प्रभारी) समेत तमाम सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुराग कुमार पांडेय(जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,बलरामपुर)एवं समस्त भगवा रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ता जैसे-अजीत कुमार सिंह ,हनुमंत ,आदि उपस्थित रहे। बतातें चले इस बैठक में तहसील क्षेत्र महसी के बेहड़ा(खैरीघाट)के निवासी राजेश कुमार पाण्डेय को संगठन में जिले का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने पद की गरिमा बनाये रखते हुए संगठन में एक सिपाही की तरह कार्य करने को कहा है।
रिपोर्ट-योगेन्द्र मिश्र बहराइच

Similar News