लखनऊ.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय लखनऊ पहुंच गए हैं। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से लेकर पार्टी दफ्तर तक उनके स्वागत किया जा रहा है।
सीएम योगी करेंगे वेलकम....
हवाई अड्डे से लेकर कार्यालय के बीच चिल्लावा मोड़, अवध चौराहा, गीता पल्ली, पेट्रोल पम्प, वीवीआईपी, कालीदास चौराहा, सिविल अस्पताल, अम्बेडकर प्रतिमा, गांधी प्रतिमा, पटेल प्रतिमा,अवन्ती बाई लोधी होते हुए प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचने के रास्ते में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया।
बीजेपी कार्यालय पर नए चीफ का स्वागत करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे। यही नहीं, उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा योगी कैबिनेट के कुछ मंत्री भी बीजेपी कार्यालय पर मौजूद रहेंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के स्वागत के लिए बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।
इनमें लक्ष्मीकांत बाजपयी, विनय कटियार, ओम प्रकाश सिंह, रमापति राम त्रिपाठी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं, इस मौके पर संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे।