पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पार से पाकिस्तानी जवानों की तरफ से किये गये स्नाइपर हमले में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया. कल करीब शाम पांच बज कर 45 मिनट पर नियंत्रण रेखा के पार से 'शत्रुतापूर्ण गोलीबारी' में सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) कमलजीत सिंह (50) घायल हो गए.
सेना के अधिकारी ने बताया कि पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर में एक अग्रिम चौकी पर तैनात सिंह का प्राथमिक उपचार किया गया. सेना के एक अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि एएसआई पंजाब के बठिंडा जिले के मलकाना गांव के रहने वाले थे. वह 1988 में बल से जुड़े थे.