गोरखपुर में 3 सितंबर से ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ की 48वें और राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के तीसरे पुण्यतिथि का साप्ताहिक समारोह का आयोजन होने जा रहा है. आयोजन में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम और विधानसभा अध्यक्ष बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहेंगे.
गोरक्षपीठाधीश्वर और सीएम महंत योगी आदित्यनाथ पहले चरण में 3 सितंबर को गोरखपुर आएंगे और 5 सितंबर को लखनऊ लौटेंगे. इस दौरान वह आयोजन के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे. सीएम योगी का दूसरी बार इस कार्यक्रम में आगमन 8 सितंबर को होगा और वापसी 10 सितंबर को होगी. इस दौरान सीएम 9 और 10 सितंबर के मुख्य आयोजन में भागीदारी करेंगे.
बता दें, कि 3 से 10 सितंबर के बीच होने वाले इस आयोजन में सीएम की दो चरणों में 6 दिन की उपस्थिति होगी. डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा 8 सितंबर और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित 9 सितंबर को मौजूद रहने का कार्यक्रम भी तय हो गया है. वहीं वीवीआईपी कार्यक्रम के तहत गोरखपुर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है.