पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव 'ललई' ने दी प्रदेश वासियों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी -जेपी यादव

Update: 2017-09-01 14:27 GMT
जौनपुर । समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने ईद-उल-अजहा पूर्व संध्या पर प्रदेश वासियों को बधाई दी और कहा ईदज्जुहा को त्याग, बलिदान एवं समर्पण का पर्व बताते हुए मुस्लिम भाइयों को बधाई दी है और उनके सुखसमृद्धि और अमन-चैन की कामना की है। ललई ने कहा है कि यह महान पर्व हमें सद्भाव और सहयोग का भी संदेश देता है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इससे भाईचारा और सामाजिक सौहार्द मजबूत होगा। सभी मुस्लिम भाईयो को बधाई देता हूँ।

Similar News