'लौंडा नाच' दिखाकर UP में शराबबंदी लागू करवायेगे नीतीश कुमार

Update: 2016-06-30 02:07 GMT
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कराने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब पूरे देश में शराबबंदी के लिए मुहीम छेड़ रखी है. नीतीश कई बार पीएम मोदी को भी पूरे देश में शराबबंदी कराने की चुनौती देते हुए दिखे हैं. फिल्हाल नीतीश की नजरे यूपी पर टिकी हैं. नीतीश शराबबंदी को यूपी विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाना चाह रहे हैं. इसलिए वो लगातार यूपी में घूम-घूम कर शराबबंदी के लिए जनसभा कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में नीतीश की जनसभा उस वक्त विवादों में आ गई जब जनसभा में पहुंची भीड़ को रोके रखने के लिए अश्लील डांस करवाया गया. डांस को देख भीड़ उत्तेजित हो कर मंच पर चढ़ने को अमादा हो गई. अचानक से बने इस अफरा तफरी के माहौल को देखकर पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी.

भीड़ को जुटाए रखने के लिए डांस का सहारा

नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले भीड़ को जुटाए रखने के लिए डांस का आयोजन किया गया था, जिसमें लड़कियों ने जमकर अश्लील डांस किया. ये देख वहां जमा लोग खुद पर काबू नहीं रख पाए और स्टेज पर चढ़ने की कोशिश करने लगे. इस कदर लोगों को बेकाबू होते देख पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज भी किया। काफी देर तक पुलिस और भीड़ के बीच तनातनी के बाद माहौल शांत हुआ.

Similar News