आजम ने स्वामी की तुलना घोड़े से की

Update: 2016-06-30 01:42 GMT
झांसी पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य को घोड़ा बताया. यह सवाल पूछे जाने पर कि स्वामी प्रसाद मौर्य उनके साथ दिख रहे थे. आजम ने कहा कि वे कहीं उन्हें लेकर नहीं घूम रहे थे. वे तो ऐसे खड़े हो गए, जैसे घोड़ा खड़ा हो जाता है.

आजम खान ने आगे कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य आदमी तो अच्छे हैं, लेकिन उनके काम अच्छे नहीं हैं. इतने दिन तक वे उनके साथ-साथ लूट मार करते रहे और टिकट बेचते रहे. अब उनकी नहीं चली तो आरोप लगाने लगे.




उन्होंने कहा कि जो कमजोर वक्त में धोखा दे, वह गद्दार है. इसके अलावा आजम ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया.


Similar News