‘भाजपा करे को रासलीला और सपा करे तो करेक्टर ढीला।’

Update: 2016-06-12 00:53 GMT
लखनऊ : सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने विपक्ष के हमलों पर पलटवार का जिम्मा संभाल लिया है। शनिवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वोट के बदले नोट’ पर देशव्यापी आंदोलन छेड़ने वाली भाजपा खुद यही काम कर रही है। ये तो वही बात है कि‘भाजपा करे को रासलीला और सपा-कांग्रेस करे तो करेक्टर ढीला।’

राज्यसभा की 11 सीटों के लिए मतदान के बाद विधानभवन में मीडिया कर्मियों से मुखातिब अमर सिंह ने कहा कि आजम खां उनके बड़े भाई हैं, उनसे गिला-शिकवा नहीं है। उन्होने मुङो वोट दिया, इसका शुक्रिया। अब समाजवादी पार्टी एकता, एकजुटता, सामूहिकता और मुलायम सिंह के नेतृत्व में विधानसभा मिशन-2017 की कामयाबी में जुटेगी। मतदान में गड़बड़ी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मतदान कक्ष में चुनाव आयोग के प्रेक्षक मौजूद थे, सभी दलों के एजेंट थे। हार की खीझ में कुछ लोग हमेशा आरोप लगाते हैं। प्रीति महापात्र को लेकर पूछे गए सवाल पर अमर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि हमने प्रीति को प्रीति के साथ भोजन कराया और कहा कि विजयीभव: आशीर्वाद दे नहीं सकता मगर यशस्वीभव: का आशीर्वाद देने में कोई गुरेज नहीं है।

Similar News