मथुरा के जवाहरबाग में हुई हिंसा पर बयानबाजी शुरू हो गई है। कैबिनेट मिनिस्टर शिवपाल का कहना है कि बीजेपी के लोग लाशों पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, बीजेपी के लोग अराजक हैं।
शिवपाल ने नाम न लेते हुए कहा, बीजेपी के नेता के खिलाफ 13 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इतना ही नहीं शिवपाल ने ये भी कहा कि बीजेपी नेता अराजक हैं और उन्हें अपने बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।
शिवपाल ने मथुरा कांड पर दुख भी जाहिर किया। उन्होंने कहा, पुलिस प्रशासन की लापरवाही से बड़ा नुकसान हुआ। मथुरा में बड़ी दुखद घटना हुई और मुझे सभी की मौत पर दुख है।
शिवपाल ने बताया कि गृहमंत्री ने रिपोर्ट मांगी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि सीबीआई जांच का मतलब है देर इसलिए जल्द से जल्द मामले पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
शिवपाल ने मथुरा कांड पर दुख भी जाहिर किया। उन्होंने कहा, पुलिस प्रशासन की लापरवाही से बड़ा नुकसान हुआ। मथुरा में बड़ी दुखद घटना हुई और मुझे सभी की मौत पर दुख है।
शिवपाल ने बताया कि गृहमंत्री ने रिपोर्ट मांगी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि सीबीआई जांच का मतलब है देर इसलिए जल्द से जल्द मामले पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।